‘चंद्रशेखर करैत सांप और मानसिक रूप से विक्षिप्त’

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर।
बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचिरत मानस को पोटेशियम साइनाइड जैसी खतरनाक चीज बताने वाले बयान पर विभिन्न दलों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस बयान पर महागठबंधन के साथी दल भी एक मत नहीं हैं। जेडीयू(JDU), कांग्रेस(CONGRESS), बीजेपी(BJP) ने जहां उनकी आलोचना की तो वहीं उनकी पार्टी आरजेडी(RJD) उनके समर्थन में खड़ी है। जेडीयू विधायक ने उन्हें करैत सांप और मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है।
धर्मग्रंथ नहीं सिखाते नफरतः कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि मैं आग्रह करूंगा कि शिक्षा मंत्री रामचरित मानस, बाइबिल, कुरान से ज्यादा समय शिक्षा पर दें। इससे बच्चों को लाभ मिलेगा। धर्मग्रंथ नफरत नहीं सिखाते।
यह पार्टी या इंडिया गठबंधन की विचारधारा नहीः जेडीयू प्रवक्ता
JDU प्रवक्ता अभिषक झा ने कहा है कि रामचरितमानस, गुरुग्रंथ साहिब, कुरान शरीफ या बाइबिल हो, सभी आस्था का विषय हैं। जिन्हें धर्मग्रंथ के अंदर पोटैशियम साइनाइड दिखता है वे अपनी विचारधारा अपने तक ही सीमित रखें। यह पार्टी या इंडिया गठबंधन की विचारधारा नहीं हो सकती। JDU विधायक संजीव कुमार ने कहा कि शिक्षा मंत्री करैत सांप हैं। मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। इन्हें बिहार की जनता सीरियसली नहीं लेती।
लालू के इशारे पर दिया जा रहा बयान
BJP प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा है कि लालू प्रसाद के इशारे पर चंद्रशेखर तुष्टीकरण की राजनीति के तहत रामचरितमानस पर टिप्पणी कर रहे हैं। सनातन और सनातन के प्रतीकों पर RJD हमला कर रही है। यह बहुत सोची समझी साजिश है। बिहार के राज्यपाल से निवेदन है कि बिहार के मंत्री ने संविधान के खिलाफ बात की है इसलिए उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया जाए।
ठीक कह रहे हैं प्रोफेसर चंद्रशेखरः आरजेडी राष्ट्रीय महासचिव
RJD के राष्ट्रीय महासचिव शिवानंद तिवारी ने कहा है कि प्रो. चंद्रशेखर ठीक कह रहे हैं। रामचरितमानस में कई बातें गलत हैं। ज्ञान की बजाय जाति के आधार पर तुलसीदास ने आदमी को महत्व दिया है।
ये भी पढ़ेःबोले गिरिराजः I.N.D.I.A. गठबंधन का मुद्दा वही, जो स्टालिन ने कहा