Breaking News: बिहार के वैशाली में कार ने आठ को रौंदा

Breaking News
Breaking News: बिहार के वैशाली से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। यहां एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार ने आठ लोगों को रौंद दिया है। सूचना एक अनुसार इस घटना में एक व्यक्ति ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया है। वहीं अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Breaking News: दल्लू गांव के लखेंदर रजक की मौत
हाजीपुर वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने आठ लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक शख्स की मौके पर हीं मौत हो गई जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।हादसे में मौत के शिकार हुए शख्स की पहचान जलालपुर के दल्लू गांव निवासी मेधु बैठा के बेटे लखेंदर रजक के रूप में हुई है।
Breaking News: घर के बाहर बैठे थे लोग, तभी हुई घटना
घायलों में दल्लू गांव के रहने वाले रौनक कुमार, कुंदन कुमार, पीयूष कुमार, कृति कुमारी, चिंता देवी, अभिषेक कुमार और चिंटू कुमार शामिल हैं। बताया गया है कि सभी लोग घर के बाहर बैठे थे। तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने उन्हें रौंद दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची दो थानों की पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं हादसे में मौत के शिकार हुए शख्स के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है । पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।
रिपोर्ट: प्रभंजन कुमार, संवाददाता, वैशाली, बिहार
ये भी पढ़ें: Aurangabad: मंत्री के काफिले में चल रही पुलिस की गाड़ी पलटी