बेगूसरायः बच्चों ने खेल-खेल में पटका डिब्बा, हुआ विस्फोट

Box Explosion

प्रतीकात्मक चित्र

Share

Box Explosion:  बेगुसराय में एक एक हादसे की सूचना है। बताया गया कि यहां बच्चे खेल-खेल में एक खाली पड़े घर में से एक डिब्बा उठा लाए। बच्चों ने उसे यूहीं पटक दिया। इस डिब्बे को पटकते ही तेजी से विस्फोट हुआ और इस हादसे में चार बच्चे घायल हो गए। फिलहाल पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

Box Explosion:  पहसारा गांव में खाली पड़े घर से मिला था डिब्बा

एसपी बेगूसराय ने बताया कि बकरी अनुमंडल के नवकोठी थाना में पहसारा गांव है। यहां एक खंडहरनुमा घर है। यह घर कई सालों से खाली पड़ा है। छह बच्चे इस घर के आसपास खेल रहे थे। तभी बच्चों की गेंद उस घर में चली गई। बच्चे गेंद उठाने गए तो वहां से खेल-खेल में एक डिब्बा उठा लाए। डिब्बे पर टेप चिपकी हुई थी।

Box Explosion:  हादसे में चार बच्चे घायल, अस्पताल में भर्ती

बताया गया कि बच्चों ने डिब्बे को दीवार पर पटक दिया। पटकने पर डिब्बे से एक विस्फोट हुआ। इस हादसे में चार बच्चे घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Box Explosion:  बम निरोधक दस्ते को भी दी सूचना

जांच में पता चला कि घर में कई सालों से कोई नहीं रहता था। घर में झाड़ी उगी हुई थीं। सूचना पर संबंधित थानों की टीम वहां पहुंच गई है। बम डिफ्यूजल टीम को भी बुलाया गया है। इससे पता लगाया जा सके कि इस खाली पड़े खंडहरनुमा घर में अन्य इस तरह का सामान तो नहीं है।

मामले की जांच जारी

फिलहाल स्थिति ठीक है। बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। एसपी ने मामले में जांच करने का निर्देश दिया है। जांच के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: बगहाः विकास कार्यों में गड़बड़झाला, बनी सड़क का फिर से टेंडर निकाला