Bihar Politics: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुलाई बैठक

Bihar Politics
Bihar Politics: इस वक्त बड़ी ख़बर पटना से आ रही है। यहां डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने करीबी नेताओं की एक बैठक बुलाई है. यह बैठक डिप्टी सीएम के सरकारी आवास पर बुलाई गई है। बैठक में क्या चर्चा हो रही है यह अभी स्पष्ट नहीं है। वहीं इसी बीच जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि हम असमंजस की राजनीति नहीं करते हैं।
कोई कुछ बताने को तैयार नहीं
बिहार की राजनीति में चल रहे उलटफेर के कयासों के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी बैठक करने में लगे हैं। उन्होंने अपने करीबियों की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक को भी बिहार में चल रही वर्तमान राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल बिहार की राजनीति पर कोई भी नेता स्पष्ट रूप से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
विजय सिन्हा ने भी कही यह बात
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी तेजस्वी यादव के विधान भवन न पहुंचने पर कुछ भी नहीं बोला। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह तो उनको ही पता होगा। हम हर राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करते हैं। वहीं नीतीश के एनडीए में शामिल होने की बात पर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा।
मुरारी मोहन झा बोले… टीवी से हो रही जानकारी
इसी बीच बीजेपी नेता मुरारी मोहन झा ने भी पूरे मामले से अनिभिज्ञता जताते हुए कहा कि हमें भी टीवी के माध्यम से ही सब पता लग रहा है। यह खेला तो होना ही था क्योंकि सीएम नीतीश कुमार जंगलराज का हवाला देते हुए जिनके खिलाफ राजनीति कर रहे थे उन्हीं की गोद में जाकर बैठ गए थे। उनकी इन लोगों से(आरजेडी) से बनने वाली नहीं है।
यूपी के पूर्व सीएम को है यह उम्मीद
स्थिति स्पष्ट करना नीतीश जी की जिम्मेदारी- राशिद अल्वी, कांग्रेस नेता
यह भी पढ़ें: Bihar Update: मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार! पहुंचे राजभवन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।