Advertisement

Bihar News: ‘पानी नहीं तो वोट नहीं’, नारेबाजी के साथ स्थानीय लोगों ने किया वोट का बहिष्कार

Bihar News: No water, no vote, local people boycotted voting with slogans

Bihar News: No water, no vote, local people boycotted voting with slogans

Share
Advertisement

Bihar News: दरअसल, बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बंगला स्थान मुहल्ले वासियों ने मुर्दाबाद के नारेबाजी के साथ किया वोट बहिष्कार कहा पानी नहीं तो वोट नहीं!। वहीं इस संदर्भ मे  स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई बर्षों से विधायक और सासंद कितने बार बने है, हर बार हमलोगों को आश्वासन दिया जाता है। और सारी समस्या का समाधान करेंगे लेकिन चुनाव जीतने के बाद विधायक, सांसद व मंत्री सारे Bihar News वादे भूल जाते है।

Advertisement

‘हर बार जनता को ठगने का काम करते है’

 और हर बार जनता को ठगने का काम करते है! स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि हमलोग कई बर्षों से पानी के लिए तरस रहे है। यहां तक कई बार हमलोगों ने विधायक सांसद व मंत्री को इस समस्या के बारें में बताया है, लेकिन आजतक हमलोगों की बात नहीं सुनी गई।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/chief-minister-mann-will-reach-the-house-of-martyr-constable-amritpal-news-in-hindi/

और हर समय हमलोगों को ठगने का काम किया जाता हम मुहल्ले बासी दूर जाकर पानी लाना पड़ता है। फिर भी यहा के विधायक सांसद को कान पर जु नहीं रेंगता है! इसलिए आज हम मुहल्ले बासी ठान लिए है। कि जबतक हमलोगों को पानी नहीं मिलेगा तब तक हमलोग वोट बहिष्कार करेगे! इस लिए पूरे मुहल्ले बासी वोट नहीं देगे!।

रिपोर्ट – अभिषेक कुमार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *