बिहार में CM नीतीश समेत दिग्गज नेताओं की चुनावी सभाएं

Bihar Election
Bihar Election: बिहार में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. इसके बाद एक फिर नेताओं के चुनावी दौरों की शुरूआत हो चुकी है. शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित तमाम पार्टियों के कई दिग्गज नेता बिहार में जगह जगह चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
बिहार में शनिवार को भागलपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा के समर्थन में राहुल गांधी एक चुनावी सभा कर रहे हैं तो वहीं सीएम नीतीश आज पूर्णिया और कटिहार में चुनावी दौरा करेंगे. वे एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी दो जिलों मुंगेर और खगड़िया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इन दोनों ही संसदीय सीटों पर एनडीए के घटक दल के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव तीन जिलों में चुनावी सभा करेंगे. वे भागलपुर, कटिहार और पूर्णिया में चुनावी सभा करेंगे.
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: चारों संसदीय सीटों पर आरजेडी की जीत सुनिश्चित- चितरंजन गगन, आरजेडी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप