उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, दिल्ली में वकील से मिली शाइस्ता

उमेश पाल शूटआउट केस में शामिल माफिया अतीक अहमद की बीबी शाइस्ता परवीन से जुड़ी एक बड़ी ख़बर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक खुद को कानून के शिकंजे से बचाने के लिए शाइस्ता परवीन ने दिल्ली में किसी वकील से संपर्क किया था हालांकि एसटीएफ ने शाइस्ता परवीन की इस चाल को नाकाम कर दिया।
शाइस्ता ने दिल्ली में किसी वकील से किया संपर्क
बताया जा रहा है कि जांच एजेंसियों को इनपुट मिला था कि शाइस्ता परवीन ने दिल्ली के किसी वकील से संपर्क किया है, इस इनपुट के आधार पर दिल्ली में पुलिस ने करोलबाग और जामिया नगर में पूछताछ की, वकील से संपर्क के इनपुट के आधार पर एसटीएफ ने दिल्ली और लखनऊ में छापेमारी भी की हालांकि शाइस्ता परवीन पुलिस की पकड़ में नहीं आई लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस को शाइस्ता परवीन से जुड़ी कोई बड़ी लीड जरूर मिली है, जिसके बाद एसटीएफ और पुलिस ने शाइस्ता परवीन की तलाश और तेज कर दी है।
आज सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सुनवाई
आपको बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट में अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर सुनवाई हो सकती है, ऐसे में जांच एजेंसियों को अंदेशा है कि शाइस्ता दिल्ली में ही कहीं छिपी हो सकती है। वैसे एसटीएफ की एक टीम दिल्ली के अलावा लखनऊ में भी डेरा डाले हुए है क्योंकि शाइस्ता के लखनऊ में राजनीतिक दल के किसी नेता के संपर्क में आने की सूचना है।
शाइस्ता पर है 50 हजार रुपए इनाम
गौरतलब है कि उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद अभियुक्त शाइस्ता फरार है और उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है। पुलिस अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अतीक की बहन आयशा नूरी की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
रिपोर्ट- लालचंद, प्रिंसिपल कॉरेस्पोंटेंड, लखनऊ
ये भी पढ़ेंः Uttar Pradesh: अतीक के कारोबर को संभाल रही शाइस्ता, हरियाणा तक अरबों की संपत्ति की है मालकिन
ये भी पढ़ेंः Uttar Pradesh: अतीक के कार्यालय पर खूनी खेल, मिले थे इंसानी खून के धब्बे