West Bengal: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, TMC पर लगाए ये गंभीर आरोप

bhojpuri star pawan singh will not contest elections from asansol news in hindi
West Bengal: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया। जिसमें पवन सिंह ने लिखा है कि ‘भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।’ वहीं बता दें, कि भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट West Bengal में पवन सिंह का नाम भी शामिल था।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/madhya-pradesh-beating-after-kidnapping-news-in-hindi/
TMC पर पवन सिंह ने लगाए ये गंभीर आरोप
बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए TMC पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘पश्चिम बंगाल की समृद्धि के लिए भाजपा के द्वारा लगातार प्रयास किये गये हैं। श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चलाई जा रही दर्जनों योजनाएं आज भी बंगाल में पूर्ण रूप से सिर्फ इसलिए लागू नहीं हो पाई हैं, क्योंकि यहां की स्थानीय सरकार विकास की पक्षधर नहीं है।
आज तृणमूल कांग्रेस के कई नेता बौखला गये हैं। मेरे द्वारा ऐसा कोई गाना नहीं गाया है जिससे बंगाल की सभ्यता और नागरिकों को ठेस पहुंचे। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा इतने घटिया स्तर का आरोप लगाना उनके हताशा और हार को दिखा रहा।
टिकट मिलने पर मना था जश्न
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर पवन सिंह को प्रत्याशी बनाया गया। नाम की घोषणा होने के बाद एक वीडियो में उनके समर्थक उनके साथ जश्न मनाते भी दिखे थे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर