Bihar: अरुण कुमार ने छोड़ा चिराग पासवान का साथ, बोले… हम माला जपने वाले साधु नहीं

Arun Kumar Left LJP
Arun Kumar Left LJP: पूर्व एमपी अरुण कुमार ने एलजेपी(रामविलास) का साथ छोड़ दिया है। इस बात को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि अब हम भविष्य की संभावनाएं तलाश रहे हैं. पटना में रहकर हम लोगों से मिल रहे हैं. आगे क्या कदम उठाया जाएगा. इस बात की जानकारी दे दी जाएगी.
अरुण कुमार ने कहा कि मैंने अपनी पार्टी का विलय एलजेपी(आर) में किया। किन परिस्थितियों में चिराग का साथ दिया यह सबको पता है. उन्होंने अपने साथ नाइंसाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह स्पष्ट है कि अब हम उनकी पार्टी में नहीं हैं. यह बिहार की जनता समझ रही है कि हमारे साथ क्या हुआ.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम हिमालय पर माला जपने वाले साधु नहीं हैं. हम जनसुविधाओं के लिए अपनी ताकत को बढ़ाकर जनता को और ताकत देने के लिए हैं. फिलहाल मैंने अपने को उस पार्टी से अलग कर लिया है.
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल, नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप