4 जून को राहुल बाबा की पार्टी 40 भी पार नहीं कर पाएगी- अमित शाह

Amit Shah in Salempur
Amit Shah in Salempur: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को उत्तरप्रदेश के सलेमपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा को रामद्रोही बताया तो वहीं कांग्रेस पर घोटालों का आरोप लगाते हुए उसे आड़े हाथों लिया.
अमित शाह ने जनसभा में कहा, ये चुनाव रामभक्तों पर गोली चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच है। आप रामभक्तों पर गोली चलाने वाली समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को वोट दे सकते हो क्या?
उन्होंने कहा, इस चुनाव में एक ओर 12 लाख करोड़ के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाले दो शहजादे राहुल बाबा और अखिलेश यादव हैं। दूसरी ओर 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बावजूद जिनपर 25 पैसे का भी आरोप नहीं है, ऐसे हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी हैं। ये घमंडिया गठबंधन परिवारवादियों का गठबंधन है। उसके दलों के अध्यक्षों का लक्ष्य अपने बेटे-बेटी और भतीजों को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाना है।
अमित शाह ने कहा, 4 जून के परिणाम सुनिश्चित हैं, भाजपा जीतने वाली है, 400 सीटें आने वाली हैं। उस दिन 4 बजे राहुल बाबा प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और ‘कहेंगे कि EVM के कारण भाजपा जीती है। राहुल बाबा, हार का ठीकरा मशीनों पर मत फोड़िए, अपनी नीतियां देखिए, जिनके कारण जनता आपको नहीं चुनती। 4 जून को राहुल बाबा की पार्टी 40 भी पार नहीं कर पाएगी और अखिलेश बाबू 4 भी पार नहीं कर पाएंगे। 4 जून को मोदी जी, भाजपा और NDA की विजय निश्चित है। 4 जून की दोपहर को आप देख लेना, राहुल बाबा के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि EVM के कारण हम हारे हैं। हार का ठीकरा भी खड़गे साहब पर फूटेगा।
यह भी पढ़ें: बेटियों और महिलाओं को घरों में कैद करने की साजिश कर रहा इंडी गठबंधन- CM योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप