SRH vs RCB: कोहली ने ठोका सीजन का चौथा पचासा, बैंगलोर ने 20 ओवर में बनाए 206 रन

Virat Kohli
SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 206 रन बनाए। विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। विराट इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए जोरदार पचासा लगाया। उनके बल्ले से इस सीजन में यह चौथा अर्धशतक निकला। उन्होंने 37 गेंदों में फिफ्टी लगाई। फिलहाल विराट कोहली 51 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली ने इस सीजन का चौथा पचासा ठोका है। रजत पाटिदार ने भी धमाकेदार पारी खेली। रजत ने 20 गेदों पर 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में आरसीबी बिना किसी बदलाव के उतरी है जबकि हैदराबाद की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है। जयदेव उनादकट की वॉशिंगटन सुंदर की जगह एंट्री हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, विल जैक्स, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
इम्पैक्ट सब: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Phase 2: 13 राज्यों की 88 सीटों पर कल वोटिंग, दूसरे चरण की इन हॉट सीटों पर रहेगी नजर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप