WORLD CUP 23: रोहित ने जड़ी Half-Century, इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 18000 रन

लखनऊ में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा संकटमोचक बने हुए हैं. भारतीय कप्तान ने 66 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. वहीं उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन भी पूरे हो गए हैं. 24 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 89 रन है।
टीम इंडिया की शुरूआत बहुत खराब रही, शुबमन गिल ने शुरूआती ओवर में अच्छे लाय में दिखें और कुछ बेहतरीन चौके लगाकर मैदान में दर्शको को शोर लगाने का मौका दिया किन्तु क्रिकेट फैंस की खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई, शुबमन के विकेट का गम खत्म नही हुआ था कि विराट शून्य पर आउट हो गए