Advertisement

Ipl 2024 Auction: प्रीति जिंटा को मारी आंख, एमएस धोनी की CSK के अधिकारी ने ये क्या दिया?

Share
Advertisement

Ipl 2024 Auction: दुबई में आईपीएल 2024 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन पूरी हो गई. इस ऑक्शन में कई बड़े रिकॉर्ड बने, जिसने सबको हैरान कर दिया. वहीं कुछ अनजान खिलाड़ियों की भी किस्मत चमकी. इन सबके बीच कुछ ऐसे नजारे भी ऑक्शन के दौरान देखने को मिले, जिनकी चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी. कुछ ऐसा ही हुआ पंजाब किंग्स की मालिक और बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटां के साथ, जिन्हें एक टीम के अधिकारी ने अचानक आंख मार दी. ये चौंकाने वाली हरकत की एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने.

Advertisement

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मंगलवार 19 दिसंबर को ऑक्शन का एक्शन खत्म हो ही गया. इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर बोली लगी और कुल 72 खिलाड़ियों को खरीदा गया. पंजाब किंग्स ने भी 8 खिलाड़ियों पर पैसा लुटाया और अपना स्क्वॉड पूरा किया. हर बार की तरह इस बार भी फ्रेंचाइजी के लिए ऑक्शन टेबल पर टीम के को-ओनर नेस वाडिया और प्रीति जिंटा मौजूद थे. जिंटा हमेशा की तरह पूरे प्रोसेस में काफी एक्टिव थीं.

Ipl 2024 Auction: CSK अधिकारी ने मारी आंख

अब जैसा हमेशा से होता आया है, ऑक्शन के दौरान अलग-अलग फ्रेंचाइजी के अधिकारी बीच-बीच में कुछ बातें करते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ चेन्नई सुपर किंग्स के एक बड़े अधिकारी और प्रीति जिंटा के बीच. पंजाब किंग्स की टेबल के पीछे चेन्नई की टेबल थी, जिसमें अलग-अलग अधिकारियों के साथ टीम के कंसल्टेंट सुंदर रमन भी थे. अचानक प्रीति जिंटा पीछे मुड़ीं और चेन्नई की ओर देखकर कुछ बोल रही थीं, तभी सुंदर रमन ने उन्हें आंख मार दी. इसके बाद दोनों के बीच कुछ बात भी हुई.

Ipl 2024 Auction: कौन हैं सुंदर रमन?

अब सुंदर रमन ने ऐसा क्यों किया, ये तो वो और प्रीति जिंटा ही जानते होंगे. वैसे भी सुदंर रमन और प्रीति जिंटा लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. रमन IPL के पहले सीजन से लेकर 2015 सीजन तक लीग के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर थे और ऐसे में टू्र्नामेंट के आयोजन में और फ्रेंचाइजी के मालिकों-अधिकारियों से उनके लंबे रिश्ते रहे हैं.

Ipl 2024 Auction: एक गलती का भुगता खामियाजा

वैसे इसके अलावा भी प्रीति जिंटा और पंजाब एक और वजह से चर्चा में रहे. एक्सिलिरेटड ऑक्शन के दौरान पंजाब कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों को बेस प्राइस पर खरीद रही थी. इसी दौरान प्रीति जिंटा ने शशांक सिंह के लिए गलती से पैडल उठा दिया और ऐसे में खिलाड़ी उनके खाते में आ गया. इसका एहसास होते ही पंजाब किंग्स ने ऑक्शनियर मल्लिका सागर को बताया कि वो इस खिलाड़ी को नहीं खरीदना चाहते थे, लेकिन नियमों के मुताबिक एक बार खिलाड़ी बिकने के बाद वापस नहीं हो सकता था और ऐसे में उन्हें मजबूरी में शशांक सिंह को लेना पड़ा.

ये भी पढ़ें-HanuMan Trailer: तेलुगु फिल्म ‘हनुमान’ का रौंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *