Advertisement

Zimbabwe Tour : साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा पहले दो टी-20 मैच के लिए टीम में शामिल

Changes in Team india

साई सुदर्शन, हर्षित राणा और जितेश शर्मा

Share
Advertisement

Changes in Team india : भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो चुकी है. छह जुलाई से भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की T-20 श्रृंखला शुरू होनी है. अब सीरीज को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. टीम में साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को शामिल किया गया है. यह तीनों भारतीय खिलाड़ी पहले दो मैचों में भारतीय टीम में शामिल होंगे.

Advertisement

दरअसल भारतीय टीम इस समय चक्रवाती तूफान हरिकेन बेरिल की वजह से बारबाडोस में हीं फंसी हुई है. शिवम दुबे, यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन भी टी-20 विश्वकप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे. लिहाजा यह तीनों खिलाड़ी अभी भी टीम के साथ बारबाडोस में हीं हैं. इन्हें भारत आकर फिर जिम्बाब्वे दौरे पर जाना था. लेकिन तूफान के चलते ऐसा नहीं हो सका.

अब जबकि शिवम दुबे, यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन जिम्बाब्वे दौरे पर टीम के साथ नहीं जा पाए लिहाजा वो पहले भारत आएंगे उसके बाद हरारे के लिए रवाना होंगे. इसी के चलते अब साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली टीम में शामिल किया गया है. तीनों खिलाड़ियों को टीम शामिल करने की आधिकारिक सूचना BCCI ने दी है.

बता दें कि BCCI सचिव जय शाह भी बारबाडोस में ही फंसे हैं. जिम्बाब्वे दौरे के लिए जाने वाली टीम के फोटो भी शेयर किए गए हैं. इस टीम के साथ वावीएस लक्ष्मण हेड कोच के तौर पर मौजूद रहेंगे.

पांच मैचों का शेड्यूल

  • 6 जुलाई- पहला टी20, हरारे 
  • 7 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे 
  • 10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे 
  • 13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे 
  • 14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे

जिम्बाब्वे टीम : सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, टेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, एंटम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा.

भारतीय टीम (पहले दो टी-20 मैचों के लिए) : शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा.

जिम्बाब्वे के खिलाफ यह क्रिकेट मैच की सीरीज भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगी. इसका लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप और बेवसाइट पर उपलब्ध रहेगी.

यह भी पढ़ें : MP :  एक दुल्हन की दर्द भरी दास्तां, ससुर ने किया रेप, सास ने कहा… यहां रहना है तो सबको खुश करना पड़ेगा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें