Special Session: संसद के विशेष सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, नेताओं से बात करेगी केंद्र सरकार

Special Session: संसद के विशेष सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, नेताओं से बात करेगी केंद्र सरकार

Special Session: संसद के विशेष सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, नेताओं से बात करेगी केंद्र सरकार

Share

संसद के जिस विशेष सत्र को लेकर सियासी घममासान छाया हुआ है, उस विशेष सत्र की शुरुआत 18 सितंबर से होने जा रही है, इससे पहले रविवार 17 सितंबर की शाम को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक रविवार को 4:30 बजे शुरू होगी। इस बैठक में केंद्र सरकार सभी दलों के नेताओं को पांच दिन के विशेष सत्र में आने वाले बिलों को लेकर जानकारी देगी और उनसे इस विषय पर भी चर्चा करेगी। इस बीच ये संभावनाएं जताई जा रही हैं कि सरकार इस दौरान कोई बड़ा कदम उठाने की घोषणा कर सकती है। 

संसद का विशेष सत्र

संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू होगा। पहले दिन पुराने संसद भवन में ही कार्यवाही होगी, इसके बाद अगले दिन 19 सितंबर को सभी सांसद नए संसद भवन में बैठेंगे। विशेष सत्र 22 सितंबर तक चलेगा, इस दौरान पांच बैठकें होगीं।

संसद के विशेष सत्र को लेकर जारी है घमासान

संसद के विशेष सत्र को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर अभी थमा नही है। इस बीच यह बात भी सामने आ रही थी कि सरकार कोई बड़ा प्रस्ताव संसद में पेश कर सकती है। उधर केंद्र सरकार ने पांच दिन के सत्र में आने वाले विधेयकों की जानकारी दे दी है। जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता पर भी चर्चा होगी। दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता को लेकर सत्ता पक्ष की ओर से इसको लेकर चर्चा की जा सकती है।

यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/international/plane-crash-plane-crash-in-brazilian-amazon-14-people-died-in-the-accident/