Uttar Pradesh

लाल किले से पीएम मोदी के भाषण पर सपा सांसद बर्क की तीखी प्रतिक्रिया, कहा – तीसरी बार नहीं आएंगे

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले से भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की लडा़ई का ऐलान करना संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क को रास नहीं आया है। एसपी सांसद ने बीजेपी पर इंसानियत के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है। वहीं उन्होंने दावा किया कि मोदी की तीसरी बार वापसी नहीं होगी।

बुधवार को भृष्टाचार ,परिवारवाद और तुष्टिकरण के खिलाफ पीएम मोदी के ऐलान पर संभल के समाजवादी पार्टी के दिग्गज सांसद डॉ बर्क ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस सवाल का जबाब देने में मेरा दिल लरज रहा रहा है। उन्होंने कहा कि दुनियावी सियासत को इंसानियत के नजरिए से नहीं देखा जा रहा है। संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मोदी की वापसी नहीं होगी।

उन्होंने दावा किया कि मोदी जी की चुनाव के बाद वापसी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राजनीति इंसानियत से की जाए तो मामलात ठीक हो सकते हैं। बीजपी गवर्मेंट आरएसएस से चलती है वे इंसानियत पर काम नहीं करना चाहते वे सिर्फ नफरत की बुनियाद पर काम करना चाहते हैं। मोदी को फिर से पीएम बनने की मुलायम सिंह की सार्व़जनिक इच्छा को सपा सांसद ने मानने से इंकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं कि मुलायम सिंह ने किस बुनियाद पर यह बात कही है। हालांकि वह तो मोदी जी के बुनियादी मुकालिफ थे। अगर मुलायम सिंह ने यह बात कही तो यह उनकी निजी राय थी बुनियादी तौर पर मुलायम सिंह यादव बीजेपी माइंडेड नहीं थे मगर गवर्मेंट इंसानियत की बुनियाद पर काम करने वाली होनी चाहिए अपोजीशन के गठबंधन INDIA पर सांसद डॉ बर्क ने कहा कि इंशाअल्लाह अपोजीशन मुत्तईद हो कर लड़ेगा और बीजेपी का डटकर मुकाबला करेगा सपा सांसद ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा से नफरत की राजनीति करती है।

Related Articles

Back to top button