Uttar Pradesh

सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज बस्ती में भरेंगे चुनावी हुंकार, चुनाव प्रत्याशी राम प्रसाद के लिए करेंगे वोट की अपील

Basti: सोमवार को पांचवे चरण के चुनाव के लिए मतदान जारी है. वहीं यूपी में छठे चरण के चुनाव की सरगर्मी तेज गई है. बस्ती मंडल के तीनों लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. ऐसे में पॉलिटिकल पार्टियों के कई दिग्गज नेताओं का दौरा भी शुरू हो चुका है. इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव 20 मई यानी आज गठबंधन प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी के पक्ष में करेंगे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

Basti: आज दोपहर अखिलेश यादव करेंगे जनसभा

समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव 20 मई यानी आज गठबंधन प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी के पक्ष में करेंगे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. वह दोपहर करीब 2 बजे हेलिकॉप्टर से जनसभा स्थल जीआईसी मैदान में पहुंचेंगे. जहां पर वह मंडल स्तरीय चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election live: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान जारी, पढ़ें ताजा अपडेट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button