Uttar Pradesh

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मालेगांव ब्लास्ट मामले पर दी प्रतिक्रिया, उठाया बड़ा सवाल

फटाफट पढ़ें

  • अखिलेश यादव ने मालेगांव फैसले पर सवाल उठाए
  • न्याय व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई
  • कहा– सच एक न एक दिन सामने आएगा
  • सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया
  • निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की

Akhilesh Yadav : महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट मामले में अदालत ने आज फैसला सुनाया. अब इस पर सियासी प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने दावा किया कि ऐसा तो नहीं एक न्यूज को दबाने के लिए दूसरी न्यूज ले आई गई.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मालेगांव ब्लास्ट केस में आए फैसले पर पहली प्रतिक्रिया दी है. और बड़ा दावा भी किया है. संसद के मानसून सत्र के दौरान 31 जुलाई, बृहस्पतिवार को परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोषियों को सजा होनी चाहिए देश की आम जनभावना यही है. लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा है टैरिफ का तो कहीं ऐसा तो नहीं एक खबर दबाने के लिए दूसरी खबर ले आए है.

अखिलेश यादव ने मालेगांव फैसले पर सवाल उठाए

अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैंने रिपोर्ट नहीं पढ़ी, लेकिन इतनी बड़ी घटना में शामिल आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए. अमेरिका में इतनी बड़ी घटना हुई, क्या ये खबर उसे दबाने के लिए है? हमारा पड़ोसी देश हमारी अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगा. चीन हमारी जमीन और हमारा व्यापार भी छीन रहा है. सरकार को चीन से सावधान रहने की जरूरत है.

ये न्याय नहीं सिर्फ एक फैसला है : इमरान प्रतापगढ़ी

वहीं कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि ये यह न्याय नहीं फैसला है. बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा की हिंदुओं को बादनाम करने के लिए तत्कालीन यूपीए सरकर ने एक नकारात्मक अभियान चलाया था, जिसे आज कोर्ट ने अपने फैसले से गलत साबित कर दिया.

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने न्यायिक प्रक्रिया का धन्यवाद किया

वाराणसी में अखिल भारतीय संघ समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने मालेगाँव ब्लास्ट मामले में कोर्ट की ओर से आए फैसले पर सन्त समिति अखिल भारतीय संघ समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने न्यायिक प्रक्रिया का धन्यवाद और आभार प्रकट किया.

रवि किशन बोले -17 साल कौन लौटाएगा

बीजेपी सांसद रवि किशन ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर कहा, मुझे समझ में नहीं आता कि मैं खुशी मनाऊं या दुख. उनके जीवन के 17 साल कौन लौटाएगा? कांग्रेस के जिन आलाकमान नेताओं ने भगवा आतंकी शब्द दिया था, उन्हें जवाब देना चाहिए. उन्हें 100 करोड़ हिंदुओं को जवाब देना चाहिए कि किस आधार पर आपने भगवा आतंकवाद शब्द कहना शुरू कर दिया था.

आपको बता दें मालेगांव ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित समेत तमाम आरोपयों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है.

यह भी पढ़ें : संत सीचेवाल ने कामागाटा मारू को ‘गुरु नानक जहाज़’ के रूप में मान्यता देने की उठाई मांग, 23 जुलाई को राष्ट्रीय दिवस घोषित करने की अपील

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button