बड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

अब मैं मुख्यमंत्री रहूंगा या नहीं रहूंगा सोनिया गांधी निर्णय करेंगी: अशोक गहलोत

कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद को  लेकर चली आ रहे सियासी तापमान में थोड़ी गिरावट आती दिख रही है,और मौजूदा मुख्यमंत्री के तेवर भी नर्म पड़ते दिखाई दे रहे हैं। आज राजधानी दिल्ली में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस मुखिया से मुलाकात की और उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बड़े ही भावुक अंदाज में दिखे।

अशोक गहलोत  ने CM  पद को लेकर कहीं ये बातें

राजस्थान के मौजूदा मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कांग्रेस अध्यक्ष की रेस से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं, इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए कई अन्य दिग्गज नेताओं के नाम भी सामने आए हैं। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद गहलोत ने ऐलान किया कि वो चुनाव नहीं लडेंगे। 10 जनपथ पर सोनिया गांधी से डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने तीन बातें बताई। गहलोत ने कहा कि उन्होंने सोनिया गांधी से माफी मांगी। उन्होंने सोनिया गांधी से सॉरी कहा। गहलोत ने कहा कि सीएम रहते हुए प्रस्ताव पास नहीं करा पाया इस बात का खेद है।

Tweet Credit News 24

आपको बता दें इसके अलावा गहलोत ने मुख्यमंत्री पद को लेकर ऐसी बात कही जिसे आपको जरूर सुनना चाहिए। अशोक गहलोत ने कहा कि सीएम का फैसला सोनिया गांधी करेंगी। गहलोत का ये बयान बेहद अहम है क्योंकि थोड़ी देर में पायलट की मुलाकात सोनिया से होने वाली है। इसी कड़ी में ये भी कहा कि मैं कांग्रेस के साथ इंदिरा जी के जमाने से जुड़ा हुआ हुं कांग्रेस का सच्चा साथी हुं, इसके साथ ही जो इन दिनों सियासी नाटक हुआ मैं इसका खेद प्रकट करता हूं, समाज में तो यही संदेश गया कि मुझे मुख्यमंत्री पद पर बनें रहने की चाहत है अब जो भी आखिरी फैसला होगा वो सोनिया गांधी जी लें गी और मुझे उनका फैसला स्वीकार होगा।

Related Articles

Back to top button