Sonbhadra: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दरोगा की मौत, पुलिस लाइन जाते समय हुआ हादसा

Sonbhadra: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दरोगा की मौत, पुलिस लाइन जाते समय हुआ हादसा
Sonbhadra: सोनभद्र जिले के हाथीनाला-दुद्धी मार्ग पर शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन के टक्कर से सड़क हादसे में विंढमगंज में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। वह थाने से पुलिस लाइन जा रहे थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सब इंस्पेक्टर अपनी कार से विंढमगंज से पुलिस लाइन चुर्क जा रहे थे।
Sonbhadra: पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
बता दें कि गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना अंतर्गत परसदा गांव निवासी उमेश राय पुत्र उदय नारायण राय गत 25 नवंबर से विंढमगंज थाने में तैनात थे। इससे पहले उनकी तैनाती कोन थाने में थी। शनिवार की रात वह अपनी वैगनार कार से विंढमगंज से पुलिस लाइन चुर्क जा रहे थे। दुद्धी से हाथीनाला के बीच जंगल में साऊडीह गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके कुछ बाद उनकी मौत हो गई। राहगीरों से मिली सूचना पर हाथीनाला पुलिस व दुद्धी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल, दुद्धी कोतवाल मनोज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।
घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक उमेश राय के परिजनों को दे दी। बताया जाता है कि उमेश राय 1992 बैच के दिवान रहे। प्रमोशन के बाद एसआई बने। मिर्जापुर, भदोही सहित कई जिलों में रह कर उन्होंने सेवा दी।
ये भी पढ़ें- PM Modi: PM मोदी ने वेंकैया नायडू के जीवन पर आधारित पुस्तकों का किया विमोचन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप