सोनभद्र: तस्करों से 1 क्विंटल 75 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

Share

यूपी के सोनभद्र में एसओजी टीम और सर्विलांस, राबर्टसगंज पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अंतर्राजीय गांजा तस्करों के कब्जे से एक कंटेनर ट्रक से 1 कुंतल 75 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों गांजा तस्करों को जेल भेज दिया है।

ट्रक से लाया जा रहा था गांजा

पुलिस को सूचना मिली थी की एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा की तस्करी के लिए दो तस्करों द्वारा ट्रक में गांजा लाया जा रहा है। इसके बाद संयुक्त टीम द्वारा बैजू बाबा मंदिर के पास पुलिस ने पकड़ लिया गया।

उड़ीसा से लाया जा रहा था गांजा

दोनों तस्करों से पूछताछ में पता चला कि फरीदाबाद में रहने वाले धीरज कुमार का माल है और अभी तक गाड़ी मालिक अज्ञात है। यह गांजा उड़ीसा से लाया जा रहा था।

बता दें कि इससे पहले भी कई बार पकड़े गए गांजे को उड़ीसा से लाया जाता रहा है। पकड़े गए आरोपियों का इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

रिपोर्ट – प्रवीन पटेल, संवाददाता, सोनभद्र

ये भी पढ़ें: ‘पश्चिमी यूपी को बनाया जाए अलग राज्य..’, BJP नेता ने उठाई मांग