Forbesganj: दुकान में पांच फीट लंबा सांप देखकर लोगों के हाथ-पांव फूले और फिर…

Snake in a Shop
Snake in a Shop: फारबिसगंज शहर स्थित एक दुकान में अचानक सांप घुस गया. सांप को देखकर वहां मौजूद लोगों के हाथ पैर फूल गए और हडकंप मच गया. घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. ख़बर लिखे जाने तक सांप का रेस्क्यू नहीं हो सका था. इस मामले की जानकारी संबंधित विभाग को दे दी गई है.
शहर के जगदीश मिल ग्राउंड पुराना बस स्टैंड स्थित सुनील मेडिकल & सर्जिकल एजेंसी दुकान में गुरुवार के शाम अचानक एक सांप घुस गया। जिससे वहां के लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद दुकान के प्रोपराइटर सुनील कुमार ने इसकी जानकारी स्थानीय एसडीओ, थाना और बीडीओ को दी। सांप का रेस्क्यू जल्द से जल्द हो जाए इसके लिए लोग परेशान हैं
सांप को देखने से लोग डरे सहमे हैं। मौके पर महेश यादव ने बताया कि दुकान में घुसा सांप पांच फीट से लंबा है. सभी पदाधिकारियों को फोन किया गया है। जल्द से जल्द इसका रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाय। वहीं वीडियो में आवाज आ रही है कि कुछ लोग इसे मारने की बात कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग कहते हैं कि मारिएगा नहीं. इस दौरान लोग सांप को लेकर तरह तरह की बातें करते सुनाई दे रहे हैं.
रिपोर्टः नारायण कुमार यादव, संवाददाता, अररिया, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: मीसा भारती के बयान पर बोले विजय सिन्हा… ईडी और सीबीआई पूछ रही है इतनी संपत्ति कहां से आई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप