IPLखेलबड़ी ख़बर

IPL 2022 CSK VS KKR: ‘सर जड़ेजा’ का कमाल, पहले मैच में कप्तानी के साथ बना दिया यह महारिकॉर्ड

IPL 2022 के सीजन का आगाज हो गया है. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सीजन का पहला खेला जा रहा है. दोनों टीम अपने नए कप्तान के नेतृत्व में यह मैच खेल रही है. चेन्नई के नए कप्तान सर जड़ेजा के नाम से मशहूर रवीन्द्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी कप्तानी वाले पहले मैच में मैदान पर उतरते ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.

यह भी पढ़े- CSK Vs KKR LIVE Match: चेन्नई के खिलाफ कोलकाता ने खिलाए 3 विदेशी खिलाड़ी, जानिए वजह और प्लेइंग-11

201वें मैच में कर रहे कप्तानी

सर जड़ेजा का IPL में यह 201वां मैच है. वह आज ऐसे खिलाड़ी बन गए है, जो इतने मैच खेलने के बाद किसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं. बता दे कि जड़ेजा साल 2008 से ही IPL का हिस्सा है. आज IPL में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं. CSK के लिए रवीन्द्र जड़ेजा तीसरे कप्तान है. इससे पहले सबसे ज्यादा मैचों में कैप्टन कूल यानी महेन्द्र सिंह धोनी कप्तानी कर चुके हैं. इसके बाद सुरेश रैना ने टीम की कमान संभाली है.

Ravindra Jadeja का Record…

रवींद्र जडेजा- 200 मैच

मनीष पांडे- 153 मैच

किरोन पोलार्ड- 137 मैच

रविचंद्रन अश्विन- 111 मैच

संजू सैमसन- 107 मैच

भुवनेश्वर कुमार- 103 मैच

रवींद्र जडेजा ने 200 मैचों में 2386 रन बनाए है, जिसमें 2 फिफ्टी शामिल है. साथ ही 127 विकेट अपने नाम किए है.

Related Articles

Back to top button