Valentine day का साइड इफेक्ट! स्कूटी चलाना सीख रही लड़की, लड़के ने कहा -I LOVE YOU

Bihar News: अभी वैलेंटाइन सप्ताह चल रहा है, प्यार मोहब्बत के इस त्योहार में लड़के लड़कियां इजहार-ए-मोहब्बत कर रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं जहां वैलेंटाइन डे के नाम पर लडके छिछोरी हरकत भी कर रहे हैं। लड़कियों को परेशान कर रहे हैं। बिहार के दरभंगा में एक लड़की को उसके घरवाले स्कूटी चलाना सिखा रहे थे। तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवक वहां पहुंचे और लड़की को I LOVE YOU कहा इसे लड़की ने इग्नोर कर दिया। जिसके बाद युवक थोड़ी देर बाद वहां दोबारा पहुंचा और उसे फिर से I LOVE YOU कहा। इस बार लड़की ने यह बात अपने घरवालों को बता दी। जिसके बाद लडकी के परिजनों ने लड़के को रोककर पकड़ लिया. पहले उसे सरेआम बेइज्जत किया फिर पुलिस को बुला कर दोनों को उसके हवाले कर दिया. मामला ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी परिसर का है.
दरअसल दरभंगा के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी परिसर में वैलेंटाइन डे वीक के दौरान दो युवकों को एक युवती से प्यार का इजहार करना काफी महंगा पड़ गया। दरअसल, दोनों युवकों को लड़की पहचानती तक नहीं थी इसके बाद भी वह उसे I LOVE YOU कह रहा था। वह भी एक नहीं दो-दो बार पहले बार तो लड़की ने सुन के भी अनसुना कर दिया, लेकिन दूसरी बार जब मनचले की हिम्मत बढ़ गई तो उसने यह बात अपने मम्मी-पापा को दी।
लड़की के मां बाप ने जब लड़कों को रोककर उसकी हरकतों के बारे में सवाल किया तो दोनों कहने लगे कि वह सरकारी नौकरी करते हैं। उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इसके बाद लड़की की मां गुस्सा हो गई और फिर पुलिस को फोन कर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है। इसके बाद दोनों को हवालात लाया गया जहां दोनों से पूछताछ की गई अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।