राजनीति

Shyam Rajak: शायर रूप धारण करते हुए श्याम रजक का राजद से इस्तीफा , लालू यादव के नाम लिखा भावुक पत्र

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्याम रजक ने पार्टी के सभी पदों को त्याग दिया है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के नाम लिखे अपने त्यागपत्र में उनपर जमकर तंज कसा है । श्याम रजक ने शायराना अंदाज में लिखा , मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया, आप मोहरे चल रहे थे मैं रिश्ते निभा रहा था।

टूट गई राम-श्याम की जोड़ी

बता दें कि श्याम रजक पार्टी के पुराने नेता हैं और एक दौर में लालू प्रसाद के आवास में श्याम रजक और रामकृपाल की जोड़ी राम-श्याम की जोड़ी के नाम से मशहूर थी लेकिन पार्टी से लगातार अनदेखी के बाद उन्होंने कुछ वर्षों पहले राजद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद जदयू में चले गए , जहां उन्हें मंत्री पद दिया गया था। परंतु यहां भी वे लंबे समय तक नहीं रह पाए और वह वापस राष्ट्रीय जनता दल में आ गए थे।

जदयू ज्वाइन करेंगे श्याम रजक ?

सूत्रों के मुताबिक दोबारा राजद ज्वाइन करने के बाद पार्टी से उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए वह उन्हें मिल नहीं रहा था। जिससे आहत होकर उन्होंने एक बार फिर राजद का साथ छोड़ दिया है। चर्चा है कि वह जल्दी ही वापस जदयू का दामन थामेंगे। राजद का साथ छोड़ने वाले श्याम रजक अकेले ऐसे नेता नहीं हैं। लोकसभा चुनाव के वक्त से ही राजद की नीतियों से नाराज होकर पार्टी के कई बड़े नेता अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

Related Articles

Back to top button