Shravasti: निकाय चुनाव के लिए बनाई गई 500 लीटर अवैध शराब बरामद, 3 गिरफ्तार

श्रावस्ती में निकाय चुनाव को देखते हुए 500 लीटर अवैध शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में लहन नष्ट किया है। आपको बता दें कि श्रावस्ती में प्रथम चरण में निकाय चुनाव है। इसको देखते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बनाई जा रही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की और बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है।
यह पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के कोतवाली भिनगा के चमारनपुरवा और दुर्गापुर का है। यहां निकाय चुनाव में प्रयोग होने के लिए अवैध शराब बनाई जा रही थी।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब की अवैध भट्टियों पर छापेमारी करके 500 लीटर अवैध शराब बरामद की है। वहीं पुलिस ने दो भट्टियों को भी नष्ट किया है और तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। जिन पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है वहीं पुलिस ने भारी मात्रा में लहन को भी नष्ट किया है।
(श्रावस्ती से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट)