Shraddha Murder Case: आज सुलझेगी श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी! आरोपी आफताब का आज होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

Shraddha Murder Case
Share

Shraddha Murder Case: आज यानि बुधवार को दिल्ली के सनसनीखेज श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि आज श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी काफी हद तक सुलझ सकती है. आफताब का कल मंगलवार को प्री-पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया, जिसमें करीब साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की गई.

आज सुलझेगी श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी!

प्री-पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब से 15 से 20 सवाल पूछे गए. इससे पहले आफताब का ब्लड प्रेशर और ब्लड टेस्ट भी हुआ. मेडिकल कंडीशनिंग के बाद आज पॉलिग्राफी टेस्ट होगा. चार दिन के भीतर नार्को टेस्ट करना है. वहीं, साकेत कोर्ट ने कल आफताब की पुलिस रिमांड चार दिन के लिए और बढ़ा दी थी. आफताब को कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था. इस दौरान जज के सामने आफताब ने अपना भी जुर्म कबूला था.

आरोपी आफताब का आज होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

आफताब ने जज के सामने कहा कि जो भी हुआ वह उसने गुस्से में किया. आफताब ने कहा कि काफी महीने बीत जाने कारण उसे ज्यादा कुछ याद नहीं है, वह सबकुछ एक बार में याद नहीं कर सकता, लेकिन जैसे-जैसे उसे याद आता जाएगा, वह पुलिस को बता देगा. इस बीच, आफताब ने कल कोर्ट से अपने परिवार से मिलने की इजाजत मांगी. कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी.