
Shiv Kumar Batalvi Jayanti 2025 : पंजाब के प्रसिद्ध कवि शिव कुमार बटालवी के 89वें जन्मदिन को बटाला के शिव कुमार बटालवी सांस्कृतिक केंद्र में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. वन एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सांस्कृतिक केंद्र के ऑडिटोरियम के विकास के लिए ₹10 लाख देने की घोषणा की। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर, एसएसपी, विधायक अमनशेर सिंह शेरी कलसी के भाई अमृत कलसी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
हरा-भरा पंजाब के लिए बड़े पर्यावरणीय कदम
मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बताया कि पंजाब के हर जिले में 3.5 लाख पौधे लगाए जाएंगे, जो गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत स्मृति में समर्पित होंगे. इसके अलावा पांच जिलों — रोपड़, शहीद भगत सिंह नगर, संगरूर, पठानकोट और अमृतसर के हाईवे किनारे फूलों वाले पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने खुद सांस्कृतिक केंद्र परिसर में एक पौधा लगाया और पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई.
विद्यार्थियों के लिए कविता, भाषण और गीत प्रतियोगिताएं
इस मौके पर अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच कविता, भाषण और गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे. प्राइमरी से लेकर कॉलेज स्तर तक के चार श्रेणियों में विजेताओं को ₹51,000, ₹31,000 और ₹21,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। कार्यक्रम में कवि सम्मेलन और सूफी गायक याकूब की प्रस्तुति ने उत्सव को और भी भव्य बनाया.

पर्यावरण और साहित्य की महत्ता पर एक माह लंबा अभियान
यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और वृक्षों के महत्व पर एक माह के भाषण एवं कविता प्रतियोगिता अभियान की शुरुआत भी था। इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. स्थानीय प्रशासन, सामाजिक संस्थाएं और विद्यार्थी इस पहल में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं.
समुदाय और स्थानीय संस्थाओं का सहयोग सराहा गया
अमृत कलसी ने विधायक अमनशेर सिंह शेरी कलसी की ओर से शुभकामनाएं दीं और पौधारोपण अभियान की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह पहल बहुत जरूरी है और हमें पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल भी करनी चाहिए. जिला प्रशासन, हेरिटेज सोसायटी, और अन्य सामाजिक संस्थाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कई विद्यार्थियों, कवियों, और कलाकारों को सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें : पंजाब में आशीर्वाद योजना के तहत 4503 लाभार्थियों को मिली ₹22.97 करोड़ की वित्तीय सहायता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप