Other States

Shimla: सचिवालय से रिज तक हुई ‘वॉक फॉर सेफ्टी’, लोगों को जागरूक करना है मकसद

Shimla: परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए 15 जनवरी से विशेष अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत बुधवार (24 जनवरी) को राज्य सचिवालय से रिज मैदान तक ‘वॉक फॉर सेफ्टी’ का आयोजन किया गया, जिसे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वॉक में राज्य सचिवालय के कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया।

Shimla: लोगों को जागरूक करना है मकसद

बता दें कि मुहिम का मकसद लोगों में सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति राज्य सचिवालय से संदेश पूरे प्रदेश में जाएगा। सचिवालय में ही प्रदेश के सभी बड़े काम होते हैं ऐसे में यहां से संदेश पूरे प्रदेश तक निकल कर जाना चाहिए।

Shimla: मुहिम को दिया जाएगा बढ़ावा

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आने वाले वक्त में इस मुहिम को और भी ज्यादा तेज किया जाएगा। प्रदेश में 90 फ़ीसदी सड़क दुर्घटनाएं मानवीय चूक की वजह से होती हैं। ऐसे में सावधानीपूर्वक ड्राइव करना बेहद जरूरी है।

हिमाचल में 13% कम हुई दुर्घटनाएं

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में 13 फीसदी तक की कमी आई है। राज्य सरकार इसे और कम करने का लक्ष्य लेकर आगे चल रही है। डिप्टी सीएम ने प्रदेश के सभी लोगों से नियमों का पालन करते हुए ड्राइव करने की भी अपील की है।

शिमला: योगराज शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- Barabanki: किसान का बेटा बना अधिकारी, किया माता- पिता का सपना पूरा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Related Articles

Back to top button