Shehzad Poonawalla: ‘बिछड़े सभी बारी-बारी, ऐसी राहुल गांधी की यारी’, शहजाद पूनावाला का कांग्रेस पर तंज

Shehzad Poonawalla: नीतीश के NDA के साथ हाथ मिलाने के बाद बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। विपक्ष बीजेपी की राजनीति और नीतीश पर कई सवाल खड़े कर रहा है। तो वहीं बीजेपी भी विपक्ष के हर आरोप का जवाब देती नजर आ रही है। आज (30 जनवरी) भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और इंडी अलायंस पर तंज कसा।
Shehzad Poonawalla: ‘कांग्रेस हुई अकेले’
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इंडी अलायंस के बिखरने की बात कही। उन्होंने कहा कि, ‘जब से राहुल गांधी की तथाकथित न्याय यात्रा शुरू हुई है, तब से सभी दल एक-एक कर अलग हो रहे हैं। मायावती ने बंगाल में गठबंधन में चुनाव लड़ने से मना कर दिया, ममता बनर्जी ने भी साफ कर दिया कि वे अलग चुनाव लड़ेंगी। तो वहीं AAP ने कहा कि पंजाब में वे अलग चुनाव लड़ेंगे।‘
‘6 मीटिंग के बावजूद भी अलायंस बिना नेता के’
शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘अब अभिषेक बनर्जी कहते हैं कि बंगाल में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी ट्रोजन हॉर्स हैं। हो सकता है कि कांग्रेस पार्टी TMC के दबाव में बंगाल के इतने बड़े नेता को हटा भी दे परंतु सवाल ये पैदा होता है कि INDIA गठबंधन में कितना भ्रम और विरोधाभास है।‘
शहजाद का इंडी अलायंस से सवाल
वहीं शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इंडी अलायंस की इतनी बार मीटिंग हो चुकी है फिर भी अलायंस अभी तक बिना नेता के ही है। न हीं उन्होंने लोगो चुना है और न अपना नेता। यहां तक कि इंडी अलांयस को ये भी नहीं पता की वो जनता के लिए क्या करना चाहती है।
ये भी पढ़ें- Nyay Yatra: राहुल गांधी पूर्णिया में एक रैली को करेंगे संबोधित, बिहार में यात्रा का आज दूसरा दिन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप