Shamli News : तीन मंजिले मकान में लगी भीषण आग, मकान में रखा सारा सामान जल कर हुआ राख

Shamli News
Shamli News : शामली में तीन मंजिले मकान में भीषण आग लग गई। मकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। कहा जा रहा है कि गैस सिलेंडर में आगे लगने से यह हुआ हादसा हुआ है।
शामली जनपद में कल देर रात एक तीन मंजिले मकान मे आग लग गयी। घटना रात के तकरीबन 1 बजे की है। घर में परिवार के 7 सदस्य सो रहे थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर मे आगे लगने से हादसा हो गया और आग ने तीन मंजिले मकान को अपनी जद में ले लिया और विकराल रूप धारण कर लिया।
आगे लगने से मकान में रखा सारा सामान जल गया। बताया जा रहा है कि पीड़ित मकान के नीचे एक दूकान चलाता है। जिसमे मकान मलिक मूर्ति व तस्वीरो की दूकान चलाता है। हादसे मे सब कुछ जलकर राख हो गया और मकान की तीनो मंजिल आग की जद में आने से क्षतिग्रस्त हो गई।
7 सदस्यों का परिवार
घटनाक्रम कांधला थाना क्षेत्र के पीएनबी बैंक के पास की है, जहां पर यह भीषण हादसा हुआ है। पीड़ित मकान मालिक का नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है, जो अपने मकान पर अपने परिवार के 7 सदस्यों के साथ सोया हुआ था। आगे लगने के बाद परिवार के सदस्यों ने ऊपर के रास्ते से निकलकर अपनी जान बचाई है। इस पूरे मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया। फिलहाल परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहा है।
यह भी पढ़ें : Etawah News : गड्डा मुक्त अभियान में अधिकारियों की लापरवाही, पैदल चलना भी हो रहा दूभर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप