Uttar Pradesh

शाहजहांपुर: आरएसएस कार्यालय पर हमला, 50 लोगों ने की तोड़फोड़

यूपी के शाहजहांपुर में आरएसएस कार्यालय पर हमला हुआ है। हमले में आरएसएस के महानगर प्रचारक समेत 5 लोग चोटिल हुए हैं। युवकों के आरएसएस कार्यालय के बाहर टॉयलेट करने और शराब पीने से मना करने के बाद विवाद और हमला हुआ है। आरोप है कि 40-50 लोगों ने मिलकर अवैध असलहो के साथ कार्यालय पर हमला करके तोड़फोड़ की है। फिलहाल बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की भारी हंगामे के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

मामले में पुलिस कड़ी कार्रवाई की बात कर रही है। घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के टाउन हॉल स्थित आरएसएस कार्यालय की है। जहां कुछ युवक कार्यालय के सामने शराब पी रहे थे और टॉयलेट कर रहे थे। इसी दौरान महानगर प्रचारक मनजीत सिंह ने विरोध किया जिसके बाद युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दिया। मामला बढ़ने पर युवकों ने अपने साथियों को और परिवार वालों को फोन कर दिया। आरोप है कि इसके बाद 40 से 50 लोगों ने आर एस एस के कार्यालय में घुसकर महानगर प्रचारक और 4 अन्य आरएसएस कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा और कार्यालय में तोड़फोड़ की।

बताया जा रहा है कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी हमलावर मारपीट और तोड़फोड़ करते रहे। यह भी बताया जा रहा है कि हमलावरों ने हाथों में तमंचे और लाठी-डंडे ले रखे थे।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ बजरंग दल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले में शशांक गुप्ता, अमन और शेखर सहित 40- 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कर रही है। इसके अलावा आरएसएस कार्यालय के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है।

(शाहजहांपुर से अभिषेक सक्सेना की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button