Earthquake : गुजरात में एक के बाद एक भूकंप के 7 झटके लगे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 से 3.8 के बीच दर्ज की गई। जिससे लोगों में दहशत है। दरअसल गुजरात के जेतपुर, धोराजी और उपलेटा पंथक में गुरुवार की रात से शुक्रवार के सुबह तक भूकंप के लगातार झटकें महसूस किए गए। इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (ISR) के मुताबिक इन क्षेत्रों में 12 घंटे में 7 बार भूकंपीय झटके महसूस किए गए।
रात से सुबह तक लगातार लगें भूकंप के झटकें
ISR के मुताबिक, भूकंप का पहला झटका गुरुवार की रात 8:43 बजे आया, जिसकी तीव्रता 3.3 दर्ज की गई। इसका केंद्र उपलेटा से लगभग 30 किलोमीटर दूर था। इसके बाद शुक्रवार की सुबह 6:19 बजे भूकंप के झटके लगे, जिसकी तीव्रता 3.8 रही। इसके बाद लगभग हर 20-30 मिनट के अंतराल में कई झटके आए, जिनमें तीव्रता 2.7 से 3.2 के बीच थी।
लोगों में दहशत का माहौल
भूकंप के झटकों के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं लगातार झटकों के कारण लोगों में दहशत है। जानकारी के मुताबिक सभी झटकों का केंद्र उपलेटा से लगभग 27 से 30 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर दिशा में बताया गया है।
प्रशासन और विशेषज्ञों के बढ़ी चिंता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी भी तरह के नुकसान के कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बार-बार झटकों ने नागरिकों की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि आम तौर पर गुजरात के कच्छ क्षेत्र को भूकंपीय रूप से सक्रिय माना जाता है, लेकिन राजकोट में भूकंप के लगतार झटकों का आना असामान्य है। यही वजह है कि यह घटना प्रशासन और विशेषज्ञों के लिए भी चिंता का विषय बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- हरजोत सिंह बैंस ने की बड़ी घोषणा, पंजाब के 852 स्कूल होंगे नए सिरे से तैयार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









