सेंसेक्स 415 अंकों की बढ़त के साथ 71,770 पर खुला, निफ्टी में भी 140 अंक की तेजी

आज, मंगलवार (9 जनवरी), शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 71,770 के स्तर पर खुलकर 415 अंक बढ़ा। साथ ही, निफ्टी भी 140 अंक की तेजी से खुला, 21,653 के स्तर पर। शुरुआत में, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 2 में गिरावट और 28 में वृद्धि हुई है। IT, ऑटो और बैंकिंग क्षेत्रों में अधिक तेजी देखने को मिल रही है।
G Entertainment का शेयर 10 % गिरा
सोनी ने जी एंटरटेनमेंट के साथ अपनी भारतीय शाखा का विलय समझौता कैंसिल करने की खबरों के बाद आज जी एंटरटेनमेंट के शेयर में 10% की गिरावट देखने को मिली है। आज सुबह 9:30 बजे इसका शेयर 27.30 रुपए (9.81%) की गिरावट से 250.85 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
ज्योति सीएनसी के IPO में आज से निवेश का अवसर
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन आज से शुरू हो गया है। इस IPO के लिए रिटेल निवेशक 11 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 16 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट किए जाएंगे। इस इश्यू से एक हजार करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
IPO के लिए रिटेल निवेशक को कम से कम एक लॉट, यानी ४५ शेयर दाखिल करना होगा। कंपनी ने IPO के लिए प्रति शेयर ₹315 से ₹331 का मूल्य निर्धारित किया है। 1 लॉट के लिए ₹331 के IPO प्राइज बैंड के हिसाब से आपको ₹14,895 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक केवल 13 लॉट (585 शेयर) बिडिंग कर सकते हैं, ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुल गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 11 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। 16 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए 1,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 45 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹315-₹331 प्रति शेयर तय किया है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹331 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,895 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 585 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹193,635 इन्वेस्ट करने होंगे।
ये भी पढ़ें: Karnataka: डिप्टी CM शिवकुमार ने दिया बड़ा बयान, कहा- आखिर हम भी हिंदू हैं, रोज करता हूं भगवान राम की पूजा