UP: अयोध्या में पीएम मोदी के दौरे को लेकर सख्त होगी सुरक्षा, बाहरियों का प्रवेश रहेगा वर्जित

Share

pm modi ayodhya visit : 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर रहेंगे। जिसे लेकर अयोध्या पुलिस ने पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत स्थानीय निवासियों का सत्यापन किया जा रहा है। अयोध्या वासियों को सूचित किया गया है कि किसी के घर कोई बाहरी रिश्तेदार आता है तो पुलिस को सूचना देनी होगी।

प्रधानमंत्री के रोड शो वाले मार्ग पर सड़क की दोनों पटरियों पर रहने वाले व रेलवे स्टेशन के आसपास स्थित घर व दुकान मालिकों को पुलिस ने नोटिस जारी किया है। इसमें उनके परिवार के सदस्यों की संख्या, आगंतुक, रिश्तेदार, नौकर व किरायेदारों के बारे में जानकारी मांगी है। इसके लिए पुलिस ने मोबाइल नंबर भी जारी किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से एक दिन पहले अयोध्या के प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा। बहुत जरूरी काम होने पर ही अयोध्या वासी कही आना-जाना कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:Uttar pradesh: 77 आईपीएस अफसरों की होगी प्रोन्नति, इनका लिफाफा बन्द

अन्य खबरें