मणिपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 10 उग्रवादी को किया ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

Security forces success in Manipur
Security forces success in Manipur : मणिपुर के चांदेल ज़िले में असम राइफल्स ने भारत-म्यांमार सीमा के पास स्थित न्यू समताल गांव के समीप एक बड़ी कार्रवाई की है जिसमें 10 उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया. सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में युद्ध सामग्री और हथियार बरामद किए हैं. सूत्रों की मानें तो सुरक्षा बलों ने 1 M4 राइफल, 1 आरपीजी (RPG) लॉन्चर, 7 AK-47 राइफलें, 4 सिंगल बैरल ब्रीच लोडिंग (SBBL) राइफलें के साथ-साथ गोला-बारूद जब्त किए हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
इस कार्रवाई को उस समय किया गया, जब सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया तरिके से जानकारी मिली थी. जानकारी में सामने आया कि कुछ उग्रवादी तत्व भारत-म्यांमार सीमा पर छुपे हुए हैं और वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं. इतना सुनना था कि असम राइफल्स फौरन ही हरकत में आ गई. जिसके बाद एक सटीक ऑपरेशन चलाकर इन उग्रवादियों को निशाना बनाया गया.
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, राज्य सरकार को 25% महंगाई भत्ता देने का दिया आदेश
उग्रवादी गतिविधियों में वृद्धि
बता दें कि हाल ही में मणिपुर के सीमावर्ती इलाकों में उग्रवादीयों की हलचल का अंदेशा था. हालांकि इसको लेकर सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं. वहीं अब असम राइफल्स यह एक कामयाबी है. जिसके चलते उग्रवादी नेटवर्क का भारी नुकसान हुआ है. देखा जाए तो इस कामयाबी से आने वाले बड़े हमले की आशंका को टालने में मदद मिली है.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप