Uttar Pradesh

Budaun Case: बरेली से पकड़ा गया दूसरा आरोपी जावेद, नेपाल भागने की फिराक में था

Budaun Case: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मंगलवार की शाम दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दूसरे आरोपी जावेद को बदायूं पुलिस ने बरेली की बरादरी थाना पुलिस के सहयोग से सेटेलाइट चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है.

नेपाल भागने के फिराक में था आरोपी

मिली जानकारी के मुताबिक, इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जावेद मोबाइल बन्द करके दिल्ली भाग गया था. इसके बाद फिर वह वहां से वह बरेली आ गया था. वहीं बुधवार देर रात सेटेलाईट बस स्टैंड पर आसपास के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जावेद का एक वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि वह नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन जब पकड़ा गया तो उसने कहा कि वह सरेंडर करना चाहता था, लेकिन उससे पहले ही वह पकड़ा गया.

आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित

बता दें कि पुलिस ने जावेद और साजिद दोनों ही आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने जावेद की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

क्या है पूरा मामला?

म़तक बच्चों के पिता द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, बदायूं डबल मर्डर केस के आरोपी साजिद परिवार का जानकार था. वह मंगलवार शाम को अपनी पत्नी के डिलीवरी के लिए पैसे मांगने के लिए बच्चों के घर गया था. उसके साथ उसका भाई जावेद भी था. जैसे ही बच्चों की मां कमरे से पैसे लाने गई उसी समय साजिद और जावेद ने उनके तीनों आयुष अहान उर्फ हनी और युवराज पर बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के कारण आयुष और अहान की उसी वक्त मौत हो गई जबकि युवराज को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया.

ये भी पढ़ें- UP: बदायूं डबल मर्डर केस पर शिवपाल यादव का बड़ा बयान, बोले- BJP सरकार में लॉ एंड आर्डर फेल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Related Articles

Back to top button