Bihar: बीपीआरओ एवं प्रखंड प्रमुख के बीच मारपीट, एक दूसरे पर लगाए आरोप

Scuffle in Rohtas
Scuffle in Rohtas: रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड से शुक्रवार को एक मारपीट का मामला सामने आया है। जहां प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार एवं प्रखंड प्रमुख मीरा देवी ने एक दूसरे पर मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। मामले में बीपीआरओ ओमप्रकाश कुमार का कहना है कि जिला पदाधिकारी के दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार अपने कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुनकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा था। इसी दौरान कार्यालय परिचारी द्वारा बताया गया कि प्रखंड प्रमुख मीरा देवी उन्हें अपने कक्ष में बुला रही हैं।
Scuffle in Rohtas: ‘प्रखंड प्रमुख पति ने की मारपीट’
उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद जब मैं वहां नहीं गया तो बीडीसी मुकेश कुमार के मोबाइल से संपर्क कर अपने कार्यालय में बुलाया गया। जिसके बाद मैं वहां गया और योजना संबंधित चर्चाएं होने लगीं। चर्चा के दौरान प्रखंड प्रमुख पति द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गलत भाषा का प्रयोग किया जाने लगा। मैंने इसका विरोध किया तो उनके द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई। जिससे सीने, सिर एवं आंख पर चोट लगी है।
‘हर काम पर मांगते हैं कमीशन’
इधर प्रखंड प्रमुख मीरा देवी ने बताया कि योजना से संबंधित किसी भी कार्य को करने से पहले बीपीआरओ द्वारा कमीशन की मांग की जाती है। कमीशन नहीं देने पर उनके द्वारा कई बार धमकी भी दी गई है। उन्होंने बताया कि जब मैंने बीपीआरओ ओमप्रकाश को अपने कक्ष में बुलाकर पंचायती राज में होने वाली योजना से संबंधित बात की तो उनके द्वारा मेरे साथ अभद्र तरीके से बात की गई और गाली गलौज की। विरोध करने पर बीपीआरओ ने मेरे ऊपर हाथ छोड़ दिया। जिससे मैं जमीन पर गिर पड़ी।
किसी पक्ष ने नहीं दी तहरीर
वहीं बीच बचाव करने के दौरान प्रखंड प्रमुख की तरफ से मुकेश राम, फिर्दोष खां, विकास कुमार एवं अमित पासवान को भी चोट लगी हैं। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। बता दे कि प्रखंड प्रमुख मीरा देवी और डीपीआरओ ओमप्रकाश का भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष रामविलास पासवान ने बताया कि दोनों पक्ष से अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं है। फिलहाल मारपीट का मामला संज्ञान में आया है दोनों पक्ष से अगर आवेदन प्राप्त होता है तो प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टः दिवाकर तिवारी, संवाददाता, रोहतास, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: ललन सिंह के बारे में सीएम नीतीश कुमार ने कह दी ये बात…
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar