Uttar Pradesh

चुनाव प्रचार कर रहे स्कूल संचालक को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

अलीगढ़ में नगर पालिका परिषद प्रत्याशी का प्रचार कर रहे स्कूल संचालक को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वालों ने कहा है कि चेयरमैन के चुनाव से दूर रहे। इतना ही नहीं धमकाने वाले युवकों ने कहा कि तू पिछली बार गोली से बच गया था। लेकिन इस बार पीतल पीतल भर देंगे। स्कूल संचालक मनोज राठी नगर पालिका परिषद खैर का चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति शर्मा का प्रचार कर रहे थे। मनोज राठी पर पहले भी प्राणघातक हमला हो चुका है। जिसमें गोली मनोज राठी को लगी थी। लेकिन बच गए थे। वहीं जान से मारने की धमकी को लेकर मनोज राठी ने थाना खैर में मुकदमा दर्ज कराया है।

मनोज राठी ने बताया कि मैं नगर पालिका परिषद खैर की निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति शर्मा के चुनाव प्रचार कर रहा था। घर की गली के पास तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोग आए। जिन्होंने असभ्य तरीके से बुलाया और ज्योति शर्मा के चुनाव प्रचार में जाने से मना करते हुए कहा कि अगर इस बार प्रचार में गया तो इतनी पीतल भर देंगे कि बावरा हो जाएगा। वहीं थाना खैर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: कार में पड़ा मिला युवक का शव, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

Related Articles

Back to top button