Delhi NCRबड़ी ख़बर

स्कूल-कालेज को मिली धमकी से बच्चों में डर, अभिभावक चिंतित, भाजपा के चारों इंजन फेल : AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल

School College Bomb Threat : दिल्ली में चार इंजन वाली बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था पटरी से पूरी तरह उतर चुकी है. स्कूलों और कॉलेजों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकियां मिलने से दिल्ली के स्कूली बच्चे और उनके पेरेंट्स डरे हुए हैं. सोमवार को दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मंगलवार को भी दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को धमकी मिली है. इन धमकियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार के अधीन दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा किया है. “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत अन्य नेताओं ने इस पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि स्कूल-कालेज को मिली धमकी से बच्चों में डर है और अभिभावक चिंतित हैं. भाजपा के चारों इंजन फेल हैं.

सोमवार को दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली

मंगलवार को दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को धमकी मिलने पर अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि बीजेपी राज में दिल्ली में ये क्या हो रहा है? सोमवार को दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और मंगलवार को एक और स्कूल और कॉलेज को धमकी मिली है. बच्चे डरे हुए हैं और अभिभावक बेहद चिंतित हैं. बीजेपी की चार-चार इंजन वाली सरकारें पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं.

कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है

“आप” की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली में लगातार स्कूलों एवं कॉलेज को बम की धमकियाँ मिलना बेहद डरावना और चिंताजनक है. बच्चे डरे हुए हैं, माता-पिता परेशान हैं. बीजेपी की चार-चार इंजन वाली सरकारें सुरक्षा तक देने में नाकाम साबित हुई हैं. क्या इनके लिए बच्चों की सुरक्षा की कोई अहमियत नहीं है? कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है.

भाजपा के चारों इंजन पूरी तरह फेल

उधर, दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने एक्स पर कहा कि देश की राजधानी में अगर स्कूल भी सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर क्या सुरक्षित है? लगातार स्कूलों और कॉलेजों को बम की धमकी मिल रही है, बच्चे डर के साए में जी रहे हैं, पैरेंट्स हर सुबह डर के साथ बच्चों को स्कूल भेजते हैं. 4 इंजन वाली बीजेपी सरकार के होते हुए भी सुरक्षा नदारद – भाजपा के चारों इंजन पूरी तरह फेल है.

दिल्ली के बच्चे भी अब सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे

आम आदमी पार्टी का कहना है कि सोमवार को भी दिल्ली के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. पहले चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल को धमकी मिली. इसके बाद द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआरपीएफ स्कूल को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. कुछ महीने पहले भी दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. उस दौरान भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की खस्ताहाल कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग उठाई थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने तब भी गंभीरता से नहीं लिया. अब एक बार फिर स्कूलों को धमकियां मिल रही हैं. आखिर दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन क्या कर रहे हैं कि दिल्ली के बच्चे भी अब सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा पर कांच बिछाने की साज़िश निकली झूठी! AAP का कपिल मिश्रा और LG पर बड़ा हमला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button