बिज़नेसराष्ट्रीय

WhatsApp के जरिए अब अपनी ‘पेंशन स्लिप’ हासिल कर सकते हैं SBI के ग्राहक, जानें

भारतीय स्टेट बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत बड़ी सुविधाएं देने की तैयारी कर ली है। बता दें स्टेट बैंक ने नई सुविधाओं की शुरुआत की है। बता दें अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप के जरिए ही अपनी पेंशन स्लिप को प्राप्त कर सकेंगे। वही इसकी जानकारी खुद बैंक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर साझा किया है। इससे सुविधा से अब वरिष्ठ नागरिकों को काफी लाभ पहुंचेगा।

SBI ने ट्वीट कर लिखा

बता दें SBI द्वारा ट्वीट कर लिखा गया कि “अब वॉट्सऐप पर अपनी पेंशन स्लिप प्राप्त करें और बगैर किसी परेशानी के इस सेवा का लाभ उठाएं। वही इसका लाभ उठाने के लिए वॉट्सऐप के जरिए 9022690226 नंबर पर पर “Hi” भेजें।” वही जब आप +91 9022690226 नंबर पर वॉट्सऐप के माध्यम से Hi भेजेंगे तो आपको बैंक से तीन विकल्पों के साथ एक मैसेज मिलेगा। ये मैसेज इस प्रकार हैं- बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट और पेंशन स्लिप। जिसके बाद आपको यहां पेंशन स्लिप को चुनना है और जिस महीने की स्लिप चाहिए उसका नाम दर्ज करना है।

Related Articles

Back to top button