
Saurabh Bhardwaj : पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बताया, कि उन्होंने दैनिक जागरण अखबार को एक मामले में मानहानि का नोटिस दिया है. उन्होंने बताया कि पिछले महीने 24 जून को उपराज्यपाल महोदय के कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिसमें यह कहा गया था, कि एक अस्पताल घोटाले के मामले में जांच की अनुमति दे दी गई है.
सौरभ की आपत्ति, बिना जांच ‘घोटाला’
इस प्रेस रिलीज के आधार पर दैनिक जागरण अखबार ने 25 जून को इस संबंध में एक खबर प्रथम पन्ने पर छापी, जिसमें दैनिक जागरण ने लिखा था, कि 1000 करोड़ के अस्पताल घोटाले मामले में पूर्व मंत्री भारद्वाज और जैन के खिलाफ होगी एसीबी जांच. अखबार ने आगे लिखा था कि वर्ष 2018-19 में दोनों तत्कालीन मंत्रियों ने 5590 करोड़ की लागत की 24 अस्पताल परियोजनाओ को मंजूरी दी थी. सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति पर भी नाराजगी जताते हुए कहा, कि उपराज्यपाल महोदय को अपनी प्रेस विज्ञप्ति में घोटाला शब्द का प्रयोग न करके तथाकथित घोटाला या आरोप शब्द का प्रयोग करना चाहिए था.
सौरभ भारद्वाज की दैनिक जागरण पर दोबारा आपत्ति
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के सभी पत्रकारों को इस बात की भली भांति जानकारी है, कि 2015 से 2020 का जो दिल्ली सरकार का कार्यकाल रहा, मैं उसमें मंत्री पद पर नहीं था. बावजूद इसके दैनिक जागरण अखबार ने 2018-19 में मुझे मंत्री बताया. उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण में छपी इस गलत खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए 26 जून को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से और एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से जारी करते हुए, दैनिक जागरण अखबार को और बाकी सभी मीडिया को यह जानकारी दी थी, कि अखबार में छपी खबर गलत है.
वर्ष 2018-19 में मैं किसी मंत्री पद पर आसीन नहीं था. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा यह बात साफ कर देने के बावजूद की 2018-19 में मैं किसी मंत्री पद पर आसीन नहीं था, दैनिक जागरण अखबार ने 27 जून को दोबारा एक खबर छापी, और इस बार यह खबर संपादक महोदय के माध्यम से छापी गई, जिसमें अखबार ने फिर से मुझे तत्कालीन मंत्री बताया.
सौरभ भारद्वाज की चेतावनी, भेजा मानहानि का नोटिस
प्रेस वार्ता के माध्यम से दैनिक जागरण को चेतावनी देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि मेरे द्वारा यह बता दिए जानें के बावजूद की वर्ष 2018-19 में मैं किसी मंत्री पद पर आसीन नहीं था, उसके बावजूद दैनिक जागरण अखबार ने दोबारा मेरे बारे में गलत खबर छापी. उन्होंने कहा कि मेरा दैनिक जागरण अखबार से यह अनुरोध है, कि वह अपनी इस त्रुटि को स्वीकार करें और उसमें सुधार करें, अन्यथा मैं दैनिक जागरण अखबार पर मानहानि का मुकदमा करूंगा. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं सभी पत्रकार बंधुओ को यह बताना चाहता हूं, कि किसी पत्रकार के खिलाफ या किसी संपादक के खिलाफ इस प्रकार का मुकदमा करना हमें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता.
जांच से पहले ‘घोटाला’ कहना गलत – सौरभ भारद्वाज
बड़े भारी मन के साथ मैने यह मानहानि का नोटिस जारी किया है. परंतु पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को भी इस बात का ख्याल रखना पड़ेगा, कि जब कोई व्यक्ति राजनीति में पूरी ईमानदारी के साथ काम करता है, तो उसमें बड़ा त्याग होता है. न केवल उस व्यक्ति का त्याग होता है, बल्कि उसके पीछे उसके पूरे परिवार का त्याग होता है. उन्होंने कहा कि इतनी ईमानदारी और त्यागी के साथ काम करने वाले व्यक्ति पर लगे किसी तथा कथित आरोप को आप जांच शुरू होने से पहले ही यदि घोटाला कहकर संबोधित करेंगे तो यह बात ठीक नहीं है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमें उम्मीद है कि दैनिक जागरण अखबार अपनी इस गलती में सुधार करेगा.
यह भी पढ़ें : 6 महीने से ठप दिल्ली! आप का BJP पर बड़ा वार – वादे हवाई, काम जीरो!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप