तेल बाज़ार में सऊदी अरब की ज़बरदस्त वापसी

Share

नई दिल्ली: सऊदी अरब ने पेट्रोलियम बाज़ार में एक बार फिर से वापसी कर ली है। कोरोना महामारी के कारण तेल उत्पादन में आई भारी कमी में अब तेज़ी से सुधार होता दिखाी दे रहा है।

अगले हफ़्ते पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक प्लस की बैठक होने वाली है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सऊदी अरब तब तक तेल उत्पादन के मामले में फिर से पुराना मुकाम हासिल कर सकता है।

ब्लूमबर्ग न्यूज़ से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान कच्चे तेल के उत्पादन में भारी कमी आ गई थी। लेकिन, वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार होने के साथ ही उत्पादन और मांग में भी सुधार हो रही है।

इसी का नतीजा है कि सऊदी अरब 18 महीनों बाद अक्तूबर में कोविड से पहले के 98 लाख बैरल प्रति दिन तेल उत्पादन के स्तर को फिर से छूने वाला है।

सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुलअज़ीज़ बिन सलमान ने कच्चे तेल की कीमतों को 80 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचा दिया है। इस कीमत के कारण देश में पेट्रोलियम राजस्व तीन साल के उच्च स्तर पर पहुंचा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *