
मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) मास्क लगाकर मंगलवार को लखनऊ एसीजेएम-5 की कोर्ट में पहुंचीं। दरअसल सपना के शो पर नहीं आने पर लोगों ने हंगामा किया था। जिस पर आयोजकों के खिलाफ पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें सपना का भी नाम था। कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। लेकिन वह हाजिर नहीं हुईं थी।
बता दें कि हरियाणावी डांसर सपना चौधरी 10 मई को करीब साढ़े 12 बजे एसीजेएम 5 की कोर्ट में मास्क लगाकर पहुंची और गुपचुप तरीके से कोर्ट से बाहर भी निकल गईं। इस दौरान सपना चौधरी ने आत्मसमर्पण के साथ ही जमानत अर्जी भी कोर्ट में पेश की। जिसके बाद जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई और एसीजेएम 5 शान्तनु त्यागी की कोर्ट ने सपना को 25 मई तक जमानत देते हुए कहा कि वह हर तारीख पर कोर्ट में हाजिर होंगी। अपने जमानतदारों के और अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराएंगी।
क्या था मामला
दरअसल अक्टूबर 2018 को लखनऊ के आशियाना इलाके के स्मृति उपवन में Dandiya Nights लाइव कंसर्ट आयोजित किया गया था, जिसमें 2500 का टिकट देकर लोग लाइव कंसर्ट में पहुंचे थे। लेकिन सपना शो में नहीं पहुंचीं थी। उनके शो के लिए सैकड़ों लोगों ने टिकट खरीदे थे। सपना चौधरी के शो पर नहीं आने पर लोगों ने हंगामा किया था ।
आशियाना की चौकी किला के उप निरीक्षक फिरोज खान ने 13 अक्तूबर 2018 को सपना चौधरी, रत्नाकर उपाध्याय, अमित पांडेय, पहल इंस्टीट्यूट के इबाद अली, नवीन शर्मा और जुनैद अहमद के खिलाफ दर्ज कराई थी।
कोर्ट ने जारी किया था NBW
जिसके बाद कोर्ट ने सपना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे लेकिन वह हाजिर नहीं हुईं थी। आज मगलवार को सपना चौधरी मास्क लगाकर एसीजेएम-5 की कोर्ट पहुंची और सरेंडर कर दिया। उनके साथ आए वकीलों ने अपना पक्ष रखा जिसके बाद कोर्ट ने सपना को अंतरिम जमानत दे दी।