सीजफायर पर संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- सेना मजबूत है, लेकिन राजनीतिक नेतृत्व कमजोर

Sanjay Raut On India-Pakistan Ceasefire :

सीजफायर पर संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- सेना मजबूत है लेकिन, राजनीतिक नेतृत्व कमजोर

Share

Sanjay Raut On India-Pakistan Ceasefire : संजय राउत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का राजनीतिक नेतृत्व कमजोर है, लेकिन सेना मजबूत है। संजय राउत ने दावा किया कि बिहार और पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे।

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। संजय राउत ने कहा है कि डीजीएमओ से बातचीत होने दीजिए, इस तरह की बातचीत चीन से भी होती है। बॉर्डर देश के साथ इस तरह की बातचीत होती है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अधिकार किसने दिया कि वह कश्मीर मामले में हस्तझेप करें।

हमारी फौज को किसने रोका

संजय राउत ने आगे कहा बीजेपी नकली चाणक्य है। ट्रंप को सरपंच और चौधरी किसने बनाया। हमारी राजनीतिक नेतृत्व कमजोर है, लेकिन सेना मजबूत है। बिहार और पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। हमारी फौज को किसने रोका, अब ये मौका दोबारा नहीं मिलेगा।

हम अमेरिका के आगे झुके हैं : संजय राउत

संजय राउत ने कहा हम पाकिस्तान के सामने नहीं झुके हैं, हम अमेरिका के आगे झुके हैं। कुछ लोगों पर रिश्वतखोरी के आरोप को लेकर कोई सौदा हुआ है, कुछ उद्योगपति के लिए काम कर रहे हैं, वो सौदा कैसा और क्या है, यह आगे पता चलेगा।

हमारा संघर्ष तानाशाही के खिलाफ है

इस दौरान संजय राउत ने शरद पवार और अजित पवार के एकसाथ आने की अटकलों पर भी प्रतिक्रिया दी। संजय राउत ने कहा कि जो लोग आएंगे, वे आएं तो ठीक नहीं तो उनके बिना हम आगे जाएंगे। हम संघर्ष करते रहेंगे। हमारा संघर्ष तानाशाही के खिलाफ है। लड़ना कमजोर दिल वालों का काम नहीं है। हमें यह देखना होगा कि शरद पवार, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के बीच ट्री एग्रीमेंट क्या होता है।

राजनेताओं को इससे बाहर निकलना चाहिए

संजय राउत ने कहा कि शरद पवार के बारे में देवेंद्र फडणवीस की तरफ से दिए गए अपमानजनक बयान का दुख है, हम तो ऐसे मंच पर कभी नहीं जाते। हमारे कारण ही देश और दुनिया आगे बढ़ती है और राजनेताओं को इससे बाहर निकलना चाहिए।

ये भी पढ़ें: भारत के ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के तबाह किए 11 एयरबेस, जानें क्या है खासियत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप