
पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता संजय राउत Sanjay Raut को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने संजय राउत के घर पर करीब 9 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान ईडी ने राउत के घर से 11.5 लाख रुपए बरामद किए हैं। खबर के मुताबिक उन्हें आज PMLA स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल उन्हें ED के दफ्तर से मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल ले जाया जा रहा है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पार्टी नेता संजय राउत के परिवार से मिलने के लिए घर पहुंच हैं।
आदित्य ठाकरे ने साधा बीजेपी पर निशाना
वहीं संजय राउत की गिरफ्तारी पर आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये शिवसेना को खत्म करने, महाराष्ट्र की आवाज दबाने की यह साजिश है। ये सभी के सामने है और ये जगजाहिर है। आदित्य ने आगे कहा कि जो कुछ भी महाराष्ट्र में हो रहा है। यह लोकतंत्र के खिलाफ है। यह पॉलिटिकल सर्कस है।
संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर उनके समर्थक और शिवसेना कार्यकर्ता लगातार विरोध जता रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शिवसेना कार्यकर्ता इस गिरफ्तारी को लेकर पूरी मुंबई में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना नेता संजय राउत Sanjay Raut को गिरफ्तार कर लिया था. ईडी की एक टीम ने पात्रा चॉल घोटाला में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रविवार को मुंबई के भांडुप में संजय राउत के घर पर छापा मारा था। इस दौरान उनके घर की तलाशी ली गई। इसके बाद ईडी ने संजय राउत से पूछताछ के लिए समन भेजा। इतना ही नहीं ईडी ने राउत के घर से 11.5 लाख रुपए भी बरामद किए थे। हालांकि, राउत ने दावा किया कि वह निर्दोष हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/big-news/sanjay-raut-ed-patra-chawl-scam/