Sambhal: दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने मारी कार को टक्कर, 4 की मौत

Sambhal: दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने मारी कार को टक्कर, 4 की मौत

Share

Sambhal: यूपी के संभल जिले में गुरूवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल गुरूवार को जिले के आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार दो बच्चों और दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

वृदांवन दर्शन के लिए जा रहे थे कार सवार

वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया. कार में सवार सभी लोग मथुरा वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे. यह हादसा गुन्नौर थाना इलाके के आगरा मुरादाबाद नेशनल हाईवे के गांव बिचपुरी सैलाब में हुआ. गुरुवार को जनपद रामपुर निवासी 35 वर्षीय राजमाला, 30 वर्षीय मीना, 8 वर्षीय राधिका और 6 वर्षीय दंशा कार में सवार थीं. कार मथुरा वृंदावन जा रही थी.

तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर

बता दें कि यह भीषण हादसा उस वक्त हुआ जब कार बिचपुरी सैलाब के पास पहुंची, तो एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कार में टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार दो महिलाएं और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे की सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों की मदद से हादसे में घायल दोनों लोगों को गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर

वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इसके साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीएचसी गुन्नौर के चिकित्सक डॉ. अजहर अली ने बताया कि कार सवार चार लोगों की मौत हुई है. घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. जिले के एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि आगरा की ओर से रोडवेज बस आ रही थी. कार सवार लोग मथुरा जा रहे थे. बीच रास्ते में हादसा हो गया. बस में सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- UP: श्रावस्ती में घर के बाहर बैठे चार लोगों को कार ने मारी टक्कर, दो की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप