Sambhal: पुलिस ने किया अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़

Share

उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी संख्या में अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।

यह पूरा मामला संभल के हयातनगर थाना इलाके का है, जहां हयातनगर थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि हयातनगर बिजली घर तिराहे से हसनपुर रोड पर बंद पड़े नासिर के भट्टे पर बनी कोठरी में अवैध हथियारों की फैक्टरी संचालित हो रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर छापा मारा जहां कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है। वहीं उसका एक अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से काफी तादात में अवैध शस्त्र बरामद करने का दावा किया है।

मंगलवार को बहजोई स्थित अपने कार्यालय पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि निकाय चुनाव में अवैध शस्त्रों को खपाने के लिए शस्त्र फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था, जिसके चलते पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने बताया कि मौके से एक आरोपी वकील को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं उसका एक अन्य साथी उस्मान मौके से फरार हो गया है एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वकील से चार तमंचा 315 बोर दो तमंचा 12 बोर एक रिवाल्वर 32 बोर के अलावा अवैध उपकरण बरामद किए गए हैं फिलहाल आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर न्यायालय में पेश किया है।

(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)