Uttar Pradesh

संभल में लगाए जाएंगे 300 CCTV कैमरे, हर गतिविधि पर होगी पुलिस-प्रशासन की नजर

Sambhal News: संभल हिंसा के बाद जिला प्रशासन हर कदम फूंक फूंककर उठा रहा है। इसी के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन संभल की सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है। जिला प्रशासन खासकर संवेदनशील संभल शहर को सुरक्षा के मजबूत चक्रव्यूह में बांधे रखने की तैयारी में है, ताकि भविष्य में संभल हिंसा जैसी कोई वारदात दोबारा न हो सके। इसी के तहत प्रशासन पूरे संभल शहर में 2 करोड़ रुपए की लागत से 300 CCTV कैमरे लगा रहा है, जिससे यहां होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

संभल त्रिनेत्र समिति की बैठक

इस मामले में संभल नगर पालिका परिषद के EO डॉ. मणि भूषण तिवारी ने बताया कि संभल त्रिनेत्र समिति की बैठक हुई थी, जिसमें 15 वें वित्त आयोग के ग्रांट के तहत 2 करोड़ के  CCTV कैमरे सिटी सर्विलांस के तहत लैस करने जा रहे हैं। यह संभल में भविष्य में किसी भी घटना को कैद करने के प्लान के तहत किया जा रहा है। DM द्वारा 15 वें वित्त आयोग के तहत इस योजना को प्रस्तावित किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि पूर्व में नगर में जो कैमरे लगे हुए थे उनसे पुलिस को लोगों को ट्रैक करने में बहुत फायदा हुआ। पुलिस ने उससे उपद्रवियों को चिन्हित भी किया गया। संभल में यातायात, सुरक्षा व्यवस्था, चैन स्नेचिंग, महिलाओं की सुरक्षा सहित काफी बातों में प्रशासन को फायदा होगा।

127 स्थानों पर लगाए जाएंगे 300 कैमरे

EO डॉ. मणि भूषण तिवारी ने बताया कि पुलिस के साथ आइडेंटिफाई किए गए 127 स्थानों पर 300 कैमरे लगाए जाएंगे, जिसमें PGT और ANPR कैमरे होंगे। जिनकी लागत लगभग दो करोड़ रुपए होगी। यह CCTV कैमरे शहर के एंट्री-एक्जिट सहित पूरे शहर के संवेदनशील स्थानों, चौराहों पर लगाए जाएंगे जिससे नगर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिल सके। उन्होंने बताया कि वॉयस कंट्रोलर भी फिट किए जाएंगे और इन CCTV कैमरों का कंट्रोलिंग सिस्टम सारे थानों में रहेगा।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ में 62 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं, बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा दुर्लभ घटनाओं में से एक है : CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button