संभल: स्कूल नहीं जाने पर बड़ी बहन ने डांटा तो सगी बहनों ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर

Share

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के असमोली थाना इलाके के गांव से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां स्कूल न जाने पर बड़ी बहन के डांटने से क्षुब्ध होकर हाई स्कूल की छात्रा ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। वहीं छोटी बहन की हालत बिगड़ने पर घबराई बड़ी बहन ने भी घर में रखा कीटनाशक खा लिया। दोनों बहनों की हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। चिंताजनक हालत में हाई स्कूल की छात्रा को हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। उधर दो सगी बहनों के कीटनाशक का सेवन करने की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह पूरा मामला असमोली थाना इलाके के ग्राम रामपुर उर्फ़ यारपुर का है, जहां मंगलवार को घर की दो सगी बहनों ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। बताया जा रहा है कि कई दिन से हाई स्कूल की छात्रा स्कूल नहीं जा रही थी। जिसे लेकर उसकी बड़ी बहन ने स्कूल नहीं जाने पर छोटी बहन को डांट दिया। बड़ी बहन के डांटने पर उनके बीच तनाव हो गया, जिससे गुस्सा होकर हाईस्कूल की छात्रा ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया।

कीटनाशक का सेवन करने से उसकी हालत बिगड़ने लगी। छोटी बहन की बिगड़ी हालत देख बड़ी बहन को पसीने छूट गए और आनन-फानन में बड़ी बहन ने भी घर में रखा कीटनाशक खा लिया। उधर दोनों सगी बहनों के कीटनाशक खाने की खबर परिवार के अन्य लोगों को लगी तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिवार के लोग उन्हें लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। वहीं सूचना मिलते ही असमोली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई।

चिंताजनक हालत मे चिकित्सक ने हाई स्कूल की छात्रा को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं बड़ी बहन की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। असमोली थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि दोनों सगी बहनों ने घर में रखा कीटनाशक का सेवन कर लिया है, जिसमें छोटी बहन की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि बड़ी बहन की हालत ठीक होने पर परिजन उसे लेकर घर पहुंच गए हैं। इस मामले में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। अगर किसी प्रकार की तहरीर प्राप्त होती है तो उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दो सगी बहनों के द्वारा कीटनाशक का सेवन किए जाने से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।

(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP विधानसभा में CM योगी का सपा मुखिया पर तंज, कहा – ‘अच्छा लगा कि अखिलेश यादव को जनसंख्या की चिंता…’

अन्य खबरें